32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल-जमालपुर रेलखंड पर छह घंटे तक रहा मेगा ब्लॉक

किऊल-जमालपुर रेलखंड पर छह घंटे तक रहा मेगा ब्लॉक

पीरीबाजार. किऊल-जमालपुर रेलखंड के धरहरा-अभयपुर रेलवे स्टेशन के बीच बेनीपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 24 एई के पास रेल अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर रविवार छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. जिससे ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा. रविवार की सुबह 9:10 बजे से 3:20 बजे तक का मेगा ब्लॉक लिया गया था. वहीं सुबह 9:10 बजे से आरयूबी के कंक्रीट बॉक्स का काम शुरू किया गया तथा शाम 3 बजकर 20 मिनट पर पावर मेगा ब्लॉक समाप्त हुआ. जिसके बाद पहली ट्रेन 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कराया गया. अंडरपास निर्माण कार्य के लिए रेलवे ट्रैक को अलग कर रेल अंडरपास का कार्य किया गया. वहीं रेल अंडरपास का कार्य हो जाने से अब लोगों को रेलवे फाटक पर लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हालांकि इस रेलवे फाटक का शिलान्यास महीनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था. वहीं 25 फरवरी को ही अंडरपास का कार्य होना था, पर तकनीकी समस्या के कारण उक्त समय में अंडरपास का पूरा कार्य नहीं हो सका था. वहीं रविवार को अंडरपास का कार्य पूरा किया गया. करीब 2.45 में ओएचए निरीक्षण यान के द्वारा अप और डाउन लाइन का विद्युत तार को जोड़ा गया. साथ ही 4 बजे से सामान्य परिचालन किया गया. अभयपुर से जमालपुर की ओर ट्रेन नंबर 13334 पटना दुमका का परिचालन हुआ. अब लोगों को रेलवे फाटक पर ट्रेन के आवागमन के समय घंटो रुकना नहीं पड़ेगा. लोग आसानी से अंडरपास के रास्ते अपने गंतव्य की ओर पहुंच सकेंगे. वहीं ट्रेन प्रभावित होने से अभयपुर रेलवे स्टेशन काफी वीरान दिख रहा था. साथ ही यात्री किऊल जाने के लिए ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे. पूर्व से लोगों को कुल 6 घंटे मेगा ब्लॉक की सूचना थी. जिसके बाद लोग अपने निजी वाहन तथा किसी भी तरह अपने गंतव्य की ओर चले गये. इस दौरान इस मार्ग की तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. जबकि दिन में गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में तब्दीली की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें