ओलंपियाड में कुल 416 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा लखीसराय. समाहरणालय स्थित खेल भवन में बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा बिहार की माटी के सपूत देश के महान गणितज्ञ पद्मश्री वशिष्ठ नारायण सिंह की स्मृति में गणित दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के कुल 416 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. परीक्षा के नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख व प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया के तकनीकी सहयोग से चार समूहों में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी. प्रथम पाली में कक्षा छह के 134 तथा कक्षा सात के 101 तथा द्वितीय पाली में कक्षा आठ के 92 तथा कक्षा नौ एवं ग्यारहवीं के समूह में 89 छात्र-छात्राओं ने 50-50 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर दी. इस संबंध में नोडल शिक्षक श्री झा ने बताया कि परीक्षा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगामी दो अप्रैल को खेल भवन में गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की जयंती के अवसर शिक्षा विभाग के द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन में शिक्षक श्रवण कुमार, गोविन्द कुमार, ब्रह्मचारी संतोष कुमार, कृष्ण मुरारी, बबीता कुमारी, प्रियामा कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है