11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत वन महोत्सव के तहत प्रत्येक वार्ड में लगाये जायेंगे पांच-पांच पौधे

प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में बीपीआरओ मोनिका सिन्हा ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं प्रखंड व पंचायत कार्यपालक के सहायकों बैठक की.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में बीपीआरओ मोनिका सिन्हा ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं प्रखंड व पंचायत कार्यपालक के सहायकों बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से बिहार सरकार की द्वारा चलाये जा रहे पंचायत वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आगामी तीन अगस्त से एक सप्ताह तक रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच पौधे लगाये जायेंगे. जिसमें बरगद, पीपल, नीम, महुआ या फलदार वृक्ष अथवा आम इमली के पौधे लगाये जायेंगे. उसकी सुरक्षा एवं देखभाल के लिए वन पोषक एवं वनरक्षक की नियुक्ति की व्यवस्था की गयी है. पौधे के चारों ओर घेर कर उसमें मिट्टी भरकर चबूतरा का निर्माण भी कराया जायेगा ताकि उस फलदार वृक्ष के जड़ के नीचे ग्रामीण चौपाल आदि भी लगाया जा सके. बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग जलवायु परिवर्तन को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ पिछले आठ जुलाई को ही किया गया है. पुनः इस कार्यक्रम को अब पंचायती राज विभाग के द्वारा पंचायत वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार पंचायती राज विभाग के मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बिहार सरकार के द्वारा पटना में शुभारंभ किया जायेगा. ठीक उसी समय प्रखंड के सभी पंचायत में पौधारोपण का कार्य किया जायेगा. मौके पर पंचायत सचिव राजू महतो, श्याम कुमार, कार्यपालक सहायक शंभू कुमार, विद्यानंद, आदित्य राज, राहुल कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें