लखीसराय : शुक्रवार की देर रात टाउन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत कछियाना पंचायत के दोगाय व विक्कम गांव के बीच बहियार में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त करने के साथ ही शराब निर्माण में लगे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया़ वहीं शराब निर्माण में लगा मुख्य सरगना पुलिस के चकमा देकर भागने में सफल रहा़ पुलिस ने घटनास्थल से शराब निर्माण के लिए उपयोग में लाने वाली सामग्री के साथ पांच लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब भी जब्त किया है़
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार की शुक्रवार की देर रात लगभग 10.30 बजे टाउन थाना के गश्ती दल ने पुलिस अवर निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा मिली सूचना के आधार पर कछियाना पंचायत के दोगाय व विक्कम गांव के बीच बहियार में महुआ चुलायी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की. जिसमें मौके पर से दोगाय निवासी स्व राजाराम का पुत्र सुनील राम, मसुदन मांझी का पुत्र माको मांझी, विक्कम गांव निवासी केदार राम का पुत्र मिथलेश राम,
हलसी थाना थाना क्षेत्र के ककरौड़ी गांव निवासी स्व रामेश्वर ढाढ़ी का पुत्र देवेंद्र ढाढ़ी व नालंदा जिला के सरमेरा गांव निवासी श्रवण ढाढ़ी को गिरफ्तार किया वहीं इस दौरान शराब निर्माण कराने वाला सरगना सह विक्कम गांव निवासी स्व लालकेश्वर राम का पुत्र छोटे राम पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.