लखीसराय : नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में छह दिन शेष बचे हैं. अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर अब तक गणित के सभी फार्मूला लागू हो चुका है. उपाध्यक्ष पद ही अध्यक्ष पद की मंजिल तय करेगा. नगर परिषद अध्यक्ष पद आरक्षित होने के कारण निवर्तमान उपाध्यक्ष अरविंद पासवान व वार्ड पार्षद सुधा कुमारी के बीच मुकाबला होना तय है.
जबकि उपाध्यक्ष पद के लिये एक खेमे से तीन पार्षदों की चर्चा हो रही है. वहीं दूसरे खेमे में दो पार्षद का नाम उपाध्यक्ष पद के लिये उछाला जा रहा है. उपाध्यक्ष पद पर अपनी-अपनी दावेदारी करते हुए पांच, छह व सात पार्षद साथ में होने की बात कही जा रही है. उपाध्यक्ष पद पर दावेदारी करने के साथ छह से सात पार्षद होने का दावा करने वाले पार्षद साथी को अध्यक्ष पद के दावेदार उम्मीदवार भी उन्हें नाप तौल कर चुके हैं. एक ही जाति के पांच पार्षद के साथ दावा करने वाले उपाध्यक्ष उम्मीदवार को छोड़ देने के बाद अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार अपने साथ 22 पार्षद साथ होने का दावा कर रहे हैं.
लेकिन कथित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के सामने इन 22 पार्षदा में तीन पार्षद उपाध्यक्ष पद का दावेदार भी है. यह तीनों उम्मीदवार अपने साथ छह से आठ पार्षद के साथ होने का दावा कर रहे हैं. लेकिन शतरंज के इस खेल में उपाध्यक्ष के उम्मीदवार का अपने अपने साथ पार्षद होने का दावा फेल भी हो सकता है.