लूट के शिकार वाहन सवारों ने दिखाई हिम्मत, पुलिस के साथ मिल कर किया लुटेरों के वाहनों का पीछा, वाहन जब्त
Advertisement
पुलिस वेश में लुटेरों ने वाहन चालक व यात्री से की लूटपाट दो घायल
लूट के शिकार वाहन सवारों ने दिखाई हिम्मत, पुलिस के साथ मिल कर किया लुटेरों के वाहनों का पीछा, वाहन जब्त लखीसराय : रविवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एनएच-80 पर पुलिस की वेश में लुटेरों ने एक पिकअप वैन पर सवार दो लोगों से मारपीट कर एक लाख […]
लखीसराय : रविवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एनएच-80 पर पुलिस की वेश में लुटेरों ने एक पिकअप वैन पर सवार दो लोगों से मारपीट कर एक लाख रुपये नकद सहित अन्य सामान लूट लिये. लूट के शिकार हुए पिकअप चालक सह टाउन थाना क्षेत्र के साबिकपुर गांव निवासी शिवदानी सिंह पुत्र चुनचुन कुमार पटना जिला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर में पदस्थापित सह विद्यापीठ चौक के हाल निवासी शिक्षक शशिभूषण कुमार के साथ मोकामा से उनके घर का अनाज लेकर मालवाहक पिकअप वैन द्वारा लखीसराय विद्यापीठ आ रहे थे.
इसी दौरान लखीसराय टोल गेट से टाटा 407 मालवाहक गाड़ी द्वारा उनलोगों का पीछा करते हुए तीन की संख्या में लुटेरों ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर एनएच-80 पर डीएवी स्कूल के पास रोका तथा पिकअप में
पुलिस वेश में….
सवार लोगों से पुलिस का धौंस जमाते हुए मारपीट कर पिकअप में सवार शिक्षक के एक लाख रुपयों से भरा बैग सहित मोबाइल व अन्य सामान लूट कर बड़हिया की ओर भागने लगे. शोरगुल के बाद आसपास के लोगों के घरों से निकलने पर मामले की जानकारी टाउन थाना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने लूट के शिकार लोगों की मदद से लुटेरों के वाहन का पीछा करना शुरू किया. उधर, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे इंगलिश मुहल्ले में प्रवेश कर गये जहां पर अपने वाहन को छोड़ सभी लुटेरे फरार हो गये तथा पीछा करती इंगलिश मुहल्ला पहुंची पुलिस ने लुटेरों के वाहन को जब्त किया, जिसमें से एक हथियार सहित लुटेरों के सरदार अमित कुमार का नकली पुलिस कांस्टेबल का आइडी, वोटर आइडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया. पुलिस ने लुटेरों के घरों पर रात में ही छापेमारी की लेकिन सभी लुटेरे घर से फरार बताये गये. इधर, घटना में घायल शिक्षक व पिकअप वैन चालक को पुलिस ने इलाज के लिए थाना चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
इस संबंध में सोमवार को टाउन थाना में घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ पंकज कुमार व थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों में अमित कुमार टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव निवासी शंभु यादव का पुत्र है. शंभु यादव के पुलिस जमादार होने की बात कही जा रही है. घटना में प्रयुक्त वाहन भी अमित कुमार का ही है. पुलिस ने जब्त वाहन से हथियार सहित एक कारतूस, लुटेरों का एक मोबाइल सहित अमित का आइडी कार्ड भी बरामद किया है़ पुलिस लगातार लुटेरों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. सभी लुटेरों को चिह्नित किया जा चुका है. जल्द ही सभी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement