बड़हिया : नगर पंचायत बड़हिया के चुनाव परिणाम आने के साथ ही नगर पंचायत बोर्ड की नयी तसवीर सामने आ गयी है. 24 सदस्यीय नगर पंचायत बोर्ड में 21 नये चेहरे आये हैं. पुराने चेहरे में वार्ड संख्या दो से वसंती देवी, वार्ड संख्या चार से हीरा देवी तथा वार्ड संख्या 15 से श्यामा देवी […]
बड़हिया : नगर पंचायत बड़हिया के चुनाव परिणाम आने के साथ ही नगर पंचायत बोर्ड की नयी तसवीर सामने आ गयी है. 24 सदस्यीय नगर पंचायत बोर्ड में 21 नये चेहरे आये हैं. पुराने चेहरे में वार्ड संख्या दो से वसंती देवी, वार्ड संख्या चार से हीरा देवी तथा वार्ड संख्या 15 से श्यामा देवी दूसरी बार अपने-अपने वार्ड से चुनाव जीत दर्ज करायी है
जबकि अमित कुमार नये वार्ड से प्रत्याशी बनकर दोबारा जीत का सेहरा बांधा है. 24 सदस्यीय नपं बड़हिया में 17 महिला प्रत्याशी जीत कर कीर्तिमान स्थापित किया है. वार्ड नौ से मंजु देवी निर्विरोध निर्वाचित होकर कीर्तिमान बनाया हैृ. उधर बड़हिया नगर पालिका के चुनावी इतिहास में पहलीबार मुसलिम महिला प्रत्याशी वार्ड संख्या 11 से शहजादी खातून ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. अल्पसंख्यक समुदाय में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.मो क्युम की पत्नी शहजादी खातून ने कहा कि बड़हिया में मेरी जनसंख्या नगण्य रहने के बावजूद बहुसंख्यक वर्ग के माननीय मतदाताओं ने स्नेहाशीष रूपी मत देकर जो सम्मान मुझे गरीब अल्पसंख्यक महिला को दिया है इसे मैं जीवन भर याद रखूंगी.
बाहुबली को मतदाताओं ने नकारा
बड़हिया नगर पंचायत की राजनीति में बाहुबली के रूप में चर्चित कई चेहरों को मतदाताओं ने नकार दिया है. जिसमें चुनचुन सिंह, प्रमोद सिंह, राजकुमार प्रमुख रहे. मामूली वोट के अंतर से कई प्रत्याशी वार्ड पार्षद बनने से चूक गये. जिसमें वार्ड संख्या छह से रामचरितर ठाकुर सात मत से विजय राम से हारे. वार्ड संख्या 18 में अर्जुन प्रसाद छह मत से विक्की कुमार से हार गये. वार्ड 21 में टुन्नी देवी छह मत से विभा देवी से हार गयी.
चुनाव परिणाम आने के बाद अध्यक्ष पद के लिए बनने लगा समीकरण
चुनाव परिणाम आने के बाद से ही नगर पंचायत बड़हिया का अध्यक्ष बनने के लिए समीकरण बनना और बिगड़ना शुरू हो गया. मतगणना कक्ष के बाहर विजयी प्रत्याशियों को अपने-अपने गुट का बताने और जताने की होड़ लगी रही. सामान्य महिला के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद की दौड़ में वार्ड पांच के प्रभा देवी व वार्ड नौ की मंजु देवी के साथ अन्य कई महिलाएं भी गठबंधन बनाने की ताक की में लगी दिखी.