24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना के दौरान आर लाल कॉलेज में रहेगी घेराबंदी

एसपी ने मतगणना केंद्र पहुंच तैयारी का लिया जायजा आर लाल कॉलेज के दो अलग-अलग कमरों में बड़हिया और लखीसराय नप के मतों की होगी गिनती लखीसराय के लिए छह, तो बड़हिया के लिए बनाये गये पांच टेबुल लखीसराय : रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से नगर परिषद लखीसराय व नगर पंचायत बड़हिया का चुनाव संपन्न […]

एसपी ने मतगणना केंद्र पहुंच तैयारी का लिया जायजा

आर लाल कॉलेज के दो अलग-अलग कमरों में बड़हिया और लखीसराय नप के मतों की होगी गिनती
लखीसराय के लिए छह, तो बड़हिया के लिए बनाये गये पांच टेबुल
लखीसराय : रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से नगर परिषद लखीसराय व नगर पंचायत बड़हिया का चुनाव संपन्न कराने के बाद जिला प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में जुट गया है़ इसको लेकर मतगणना केंद्र आर लाल कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सोमवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मतगणना केंद्र पहुंच मतगणना की तैयारी के साथ सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया़ वहीं एसपी ने अपने साथ चल रहे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार,
कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व पुलिस लाइन के अवर निरीक्षक रामाकांत मिश्रा को इसको लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिये. एसपी ने शहर की मुख्य सड़क पर वाहनों के आवागमन को नियंत्रित रखने के लिए बैरियर लगाने की बात कही. इसके साथ ही वार्ड नंबर 21 की ओर से या मकुना मुहल्ले की ओर से वाहन परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाने की बात कही़ इसके लिए दोनों रास्तों के साथ-साथ आर लाल कॉलेज के पूरे मैदान के चारों ओर बैरिकेटिंग की जा चुकी है़ एसपी ने बताया कि शहर में धारा 144 लगाकर जीत के बाद विजय जुलूस निकालने व प्रदर्शन पर रोक लगायी गयी है़ मतगणना कक्ष के भीतर, बाहर बरामदे पर, प्रवेश द्वार पर ही नहीं आर कॉलेज मैदान के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगभग 100 सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है़
इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुनील कुमार ने मतदान में शांतिपूर्ण व्यवस्था में आम लोगों के सहयोग की सराहना करते हुए मतगणना में मिले रिजल्ट के उपरांत भी शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की़ डीएम ने कहा कि लखीसराय नगर परिषद के लिए छह टेबुल पर व बड़हिया नगर पंचायत के लिए पांच टेबुल पर मतगणना की व्यवस्था की गयी है़ आर लाल कॉलेज के ही दो अलग-अलग कमरों में बड़हिया व लखीसराय की मतगणना होगी. सुरक्षा बलों के साथ-साथ वज्रगृह से लेकर काउंटिंग हॉल तक में वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी़ जिस वार्ड की गिनती प्रारंभ होगी उसी वार्ड के प्रत्याशी या उनके अधिकृत एक व्यक्ति को ही काउंटिंग हॉल में प्रवेश करने दिया जायेगा़ अन्य लोगों को अष्टघट्टी मंदिर के समीप ही रोक दिया जायेगा़ मतगणना कार्य को लेकर लगभग 50 प्रशिक्षित मतगणना कर्मियों को लगाया जायेगा़ फिलहाल नप लखीसराय के कुल 33 वार्डों के लिए 209 व बड़हिया नपं के 24 वार्डों के लिए 115 प्रत्याशियों का भाग्य आर लाल कॉलेज स्थिति वज्रगृह में कैद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें