27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट, 12 लोग जख्मी

चुरामनबीघा गांव में डीजे की धुन पर नाचती-गाती जा रहीं महिलाओं व लड़कियों के साथ गांव के कुछ मनचले युवक छेड़छाड़ करते हुए हाथ पकड़ कर डांस करने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो समारोह में शामिल लोगों के साथ मनचलों ने जम कर मारपीट की. चानन : थाना क्षेत्र के कुंदर पंचायत अंतर्गत […]

चुरामनबीघा गांव में डीजे की धुन पर नाचती-गाती जा रहीं महिलाओं व लड़कियों के साथ गांव के कुछ मनचले युवक छेड़छाड़ करते हुए हाथ पकड़ कर डांस करने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो समारोह में शामिल लोगों के साथ मनचलों ने जम कर मारपीट की.
चानन : थाना क्षेत्र के कुंदर पंचायत अंतर्गत चुरामनबीघा गांव में डीजे के धुन पर नाचती-गाती जा रही महिलाओं व लड़कियों के साथ गांव के ही कुछ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ व हाथ पकड़ कर डांस करने का विरोध करने पर समारोह में शामिल लोगों के साथ मनचलों ने मारपीट कर घायल कर दिया.
जिसमें 12 लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चुरामनबीघा गांव निवासी ईश्वर पासवान के घर बेटे की शादी को लेकर देवपूजन के लिए महिलाएं डीजे के साथ नाचती-गाती जा रही थी़ इसी दौरान गांव के बेरोह यादव का पुत्र मनोहर यादव व उपेंद्र यादव उर्फ होपन यादव, उपेंद्र यादव का पुत्र अरुण यादव व श्रवण यादव, केदार यादव का पुत्र बमबम यादव, भासो यादव का पुत्र दशरथ यादव तथा सुरेंद्र यादव का पुत्र नीरज कुमार आदि डीजे की धुन पर नाच रही लड़कियों व महिलाओं का हाथ पकड़ कर नाचना शुरू कर दिया, जिसका विरोध करने पर मनचलों द्वारा देवपूजन के लिए जा रही महिलाओं एवं पुरुषों के साथ मारपीट की गयी़
मारपीट की घटना होने से घटनास्थल पर भगदड़ मच गयी. जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे़ वहीं मारपीट के दौरान लगभग एक दर्जन महिला व पुरुष घायल हो गये़ जिसमें ललन पासवान, पंकज पासवान, पप्पू पासवान, कारू पासवान, वार्ड सदस्य कविता देवी, हेमंती देवी, राधा देवी, लक्ष्मण पासवान, सहित अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें