लखीसराय : बुधवार की शाम लखीसराय से मुड़वरिया जानेवाली एक ऑटो के पलट जाने से चार यात्री जख्मी हो गये. इसमें दो को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार मुड़वरिया जा रहे यात्री वाहन ऑटो बालिका विद्यापीठ स्कूल के समीप नौसिखिया चालक की लापरवाही के कारण पलट गया.
जिस कारण वाहन के छत पर सवार चार यात्री घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भरती कराया गया. घायल मुड़वरिया निवासी लुटिस यादव के पुत्र रंजीत यादव व उसी गांव के ही मकेश्वर मोदी के पुत्र अजय मोदी की स्थिति काफी गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया.