11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा अशोकधाम महोत्सव का आगाज

लखीसराय: बिहार के देवघर के रूप में सुविख्यात श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में शिवलिंग के 41वें पुर्नप्रकटीकरण के अवसर पर अशोकधाम महोत्सव की शुरूआत इस वर्ष से होने जा रही है़ महोत्सव में श्रीमद्भगवत कथा, रासलीला, प्रवचन के साथ 11 दिवसीय श्रीश्री 1008 महारूद्र यज्ञ का आयोजन भी समाहित है. शनिवार को शहर की […]

लखीसराय: बिहार के देवघर के रूप में सुविख्यात श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में शिवलिंग के 41वें पुर्नप्रकटीकरण के अवसर पर अशोकधाम महोत्सव की शुरूआत इस वर्ष से होने जा रही है़ महोत्सव में श्रीमद्भगवत कथा, रासलीला, प्रवचन के साथ 11 दिवसीय श्रीश्री 1008 महारूद्र यज्ञ का आयोजन भी समाहित है.

शनिवार को शहर की हृदयस्थली केआरके उच्च विद्यालय के मैदान से सुबह आठ बजे के आसपास 501 कुंवारी कन्याओं से सुसज्जित कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी़ जिसमें जिलाधिकारी सह श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष सुनील कुमार, ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, पदेन उपाध्यक्ष एसडीओ डॉ शैलजा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंघानियां, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा आदि परिजनों के साथ सहभागिता देंगे़ कलश शोभायात्रा में हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ-साथ भगवान शिव के रूप धरे कलाकार के साथ गण-भूत के रूप में भी कलाकार शामिल होंगे़ शोभायात्रा पुरानी बाजार, विद्यापीठ चौक, एनएच 80 होते हुए अशोक धाम परिसर के पास यज्ञ स्थल पहुंचेगी़.

जिसके बाद कलश स्थापना के साथ ही अशोकधाम महोत्सव प्रारंभ हो जायेगा़ महोत्सव का मुख्य आकर्षण वृंदावन धाम के संत शिरोमणि महंत श्रीकृष्ण प्रपन्नाचार्य जी महाराज की उपस्थिति में परंम विदुषी पूज्य देवी निधि सारस्वत द्वारा प्रस्तुत श्रीमद्भभागवत कथा होगी़ जो 17 से 23 अप्रैल तक अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगा़ जिसका अध्यात्मक चैनल पर सीधा प्रसारण किये जाने की व्यवस्था की गयी है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें