न्यूयार्क टाइम्स के सीनियर अथॉरिटी अतुल लोके ने किया पानापुर क्षेत्र का दौरा
Advertisement
न्यूयार्क टाइम्स में छपेगी जीविका दीदी की गाथा
न्यूयार्क टाइम्स के सीनियर अथॉरिटी अतुल लोके ने किया पानापुर क्षेत्र का दौरा सुनी जीविका दीदी की शौर्य गाथा लखीसराय : बुधवार को न्यूयार्क टाइम्स के सीनियर ऑथोरिटी अतुल लोके व जीविका पटना के सोशल डेवलपमेंट विभाग की रुचि सिन्हा व नम्रता ने पानापुर का दौरा कर जीविका दीदी द्वारा शराबबंदी के लिए शराब भट्ठी […]
सुनी जीविका दीदी की शौर्य गाथा
लखीसराय : बुधवार को न्यूयार्क टाइम्स के सीनियर ऑथोरिटी अतुल लोके व जीविका पटना के सोशल डेवलपमेंट विभाग की रुचि सिन्हा व नम्रता ने पानापुर का दौरा कर जीविका दीदी द्वारा शराबबंदी के लिए शराब भट्ठी तोड़े जाने के कारनामों की जानकारी ली. न्यूयार्क टाइम्स के श्री लोके ने कहा कि इनकी स्टोरी जब अखबार में छपेगी तो जीविका दीदी को और बल मिलेगा.
विदित हो कि इन जीविका दीदी को बिहार दिवस के मौके पर सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जीविका दीदी के ऐसे कार्य सराहनीय हैं व यह महिला सशक्तिकरण का पैगाम देती है. इनसे प्रेरित हो कर दूसरी महिला भी शराबबंदी के प्रति अपनी जवाबदेही निभायेगी. जीविका परियोजना के माध्यम से बहुत ही अच्छे कार्य के कारण पानापुर की जीविका दीदी सशक्तिकरण की ओर उन्मुख हो रही है.
श्री लोके ने पूरे गांव में घूम कर शराबबंदी का जायजा लिया व फोटोग्राफी भी की. इसके अलावा पठन-पाठन की जानकारी के दौरान जीविका दीदी ने बताया कि शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं व स्कूल हमेशा बंद रहता है. वहीं रुचि सिन्हा ने कहा कि वे बीइओ व जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगी व कार्रवाई करवायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement