24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक दर्जन घर राख

प्रखंड के पिपरिया पंचायत अंतर्गत डीह पिपरिया गांव में आग लगने से दर्जन भर घर जलकर राख हो गये. हालांकि आग खुद लगी, या लगायी गयी, इस पर संशय बना हुआ है. पिपरिया : प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर त्रिवेणी राय के घर से आग की चिनगारी निकली व पथुआ हवा तेज होने […]

प्रखंड के पिपरिया पंचायत अंतर्गत डीह पिपरिया गांव में आग लगने से दर्जन भर घर जलकर राख हो गये. हालांकि आग खुद लगी, या लगायी गयी, इस पर संशय बना हुआ है.

पिपरिया : प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर त्रिवेणी राय के घर से आग की चिनगारी निकली व पथुआ हवा तेज होने के कारण हीरा यादव, घुरन यादव, राममनोज यादव, गिराम यादव, बालक यादव, भूपाल यादव, भासो मिस्त्री, सुधीर मिस्त्री, जितेंद्र मिस्त्री, सिकंदर मिस्त्री व प्रकाश यादव की गाय सहित घर जलकर राख हो गया.
मौके पर ग्रामीणों द्वारा चर्चा की जा रही थी कि आग किसी के द्वारा लगायी गयी थी़ वहीं पक्ष-विपक्ष को लेकर त्रिवेणी राय द्वारा बताया गया कि आग नागो यादव व बालक यादव द्वारा लगाया गया. आपसी विवाद के कारण हुई अगलगी की घटना में अनाज, मवेशी सहित लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है.
हालांकि पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र यादव, मुखिया राय व वार्ड सदस्य मुन्ना सिंह ने बताया कि सीओ के द्वारा नागो यादव व त्रिवेणी राय के द्वारा वासगीत जमीन मापी की जा रही थी इस वाद-विवाद में मारपीट होने लगी. तभी अचानक धू-धू कर आग घर से निकलने लगी. दोपहर का समय होने के कारण पछुआ हवा भी तेज हो गयी जिसके कारण दर्जन भर घर जलकर राख हो गया.
दो पक्षों के बीच जमीन मापी की जा रही थी तभी अचानक मारपीट होने लगी. भीड़ के कारण पता नहीं चला कि किसने आग लगायी. आग तेज हो गयी तो हम वहां से थाना चले गये क्योंकि वहां स्थिति काफी गंभीर हो गयी.
आशुतोष कुमार, सीओ, पिपरिया
आग की सूचना सीओ द्वारा मिली है. आग कैसे लगी अभी तक ग्रामीणों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया. जिसने भी इस तरह की हरकत की है उसे बख्शा नहीं जायेगा.
आशुतोष, थानाप्रभारी, पिपरिया
बिजली तार के संपर्क में आने से ट्रक पर लदा साै बोझा गेहूं की फसल राख
मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आदुपुर गांव के समीप एनएच 80 के किनारे तोरलपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की चिमनी पर ट्रक से ले जा रहे गेहूं का सौ बोझा फसल बिजली की तार के संपर्क में आने से जलकर राख हो गये, वहीं ट्रक को भी क्षति पहुंची है. स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें