Advertisement
19 अप्रैल से होगा नामांकन
राज्य सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर निकाय चुनाव की तैयारी की जानकारी ली. अधिकारियों को कई निर्देश दिये. कहा गया कि 19 अप्रैल को नामांकन शुरू होने से पहले सभी तैयारी पूरी कर लें. लखीसराय […]
राज्य सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर निकाय चुनाव की तैयारी की जानकारी ली. अधिकारियों को कई निर्देश दिये. कहा गया कि 19 अप्रैल को नामांकन शुरू होने से पहले सभी तैयारी पूरी कर लें.
लखीसराय : राज्य सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य राज्यस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के आलाधिकारियों के साथ नगर पंचायत व नगर परिषद चुनाव की तैयारी का जायजा लिया व कई दिशा निर्देश दिये. समाहरणालय स्थित एनआइसी के सभागार में गुरुवार को हुई इस समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव ने 19 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने की जानकारी दी गयी व इससे जुड़ी सभी व्यवस्था ससमय पूरी कर लिये जाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही इवीएम मशीन की उपलब्धता आदि की जानकारी लेकर सभी समस्याओं को तेजी से दूर करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement