अभियान के बावजूद नहीं रुक रहा अवैध धंधा
Advertisement
बालू माफियाओं में हड़कंप
अभियान के बावजूद नहीं रुक रहा अवैध धंधा लखीसराय : अपराध नियंत्रण व बालू माफिया के खिलाफ पुलिस द्वारा दिन रात चलाये जा रहे अभियान से हड़कंप मचा है. वहीं दूसरी ओर बालू माफिया के थाना परिसर तक पहुंच होने के कारण बच निकलने में लगातार सफलता मिल रही है. एन एच 80 स्थित बड़हिया, […]
लखीसराय : अपराध नियंत्रण व बालू माफिया के खिलाफ पुलिस द्वारा दिन रात चलाये जा रहे अभियान से हड़कंप मचा है. वहीं दूसरी ओर बालू माफिया के थाना परिसर तक पहुंच होने के कारण बच निकलने में लगातार सफलता मिल रही है. एन एच 80 स्थित बड़हिया, सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी थाना के सामने आधी रात को भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार की रात सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर के सामने वाहन चेकिंग चलाया गया.
थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. हालांकि पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. जबकि अवैध बालू की ढुलाई चानन व सूर्यगढ़ा के रास्ते से ही हो रहा है. सूत्र बताते हैं कि किऊल नदी बालू घाट पर माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन से ट्रक व ट्रैक्टर लोड कराते हैं. वहीं बालू माफियाओं का चप्पे चप्पे पर मोटरसाइकिल सवार पुलिस आगमन की सूचना मोबाइल द्वारा आदान प्रदान करते रहते हैं. बावजूद इसके अवैध ढुलाई पर रोक नहीं लगना पुलिसिया कार्रवाई पर ही सवालिया निशान लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement