बीइओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा
Advertisement
चार सीआरसी को किया गया पदमुक्त
बीइओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा लखीसराय : सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने पिपरिया प्रखंड के चार सीआरसी को पदमुक्त करते हुए अनुशासनहीनता की कार्रवाई की. डीपीओ श्री चौधरी ने नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की विद्यालयवार जांचोपरांत सीआरसीसी सत्य नारायण पंडित, अंजनी कुमार सिंह, सुशील कुमार, अनुपम टोनी को […]
लखीसराय : सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने पिपरिया प्रखंड के चार सीआरसी को पदमुक्त करते हुए अनुशासनहीनता की कार्रवाई की. डीपीओ श्री चौधरी ने नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की विद्यालयवार जांचोपरांत सीआरसीसी सत्य नारायण पंडित, अंजनी कुमार सिंह, सुशील कुमार, अनुपम टोनी को पदमुक्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की. साथ ही इनके स्थान नये सीआरसी के चयन का आदेश दिया. इसके अलावा बीइओ रामचंद्र विमल पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही का आरोप लगाया गया. जिसको लेकर उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
वारंट जारी करने को लेकर थानाध्यक्ष ने सीजेएम को दिया आवेदन : लखीसराय. जिले के पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र प्रसाद विमल व छह सीआरसी की गिरफ्तारी के लिए दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी माननीय नरेश महतो से वारंट जारी करने का अनुरोध किया है.
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने पिपरिया थाना कांड संख्या 01 /17 दिनांक 6 जनवरी 2017 को दर्ज धारा 409, 120 बी आइपीसी के तहत बीइओ श्री विमल, सीआरसी मध्य विद्यालय वलीपुर के अनुपम टोनी, मध्य विद्यालय पिपरिया दियारा के सत्य नारायण पंडित, मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर के अंजनी कुमार ,मवि सैदपुरा के सुशील कुमार को नामजद अभियुक्त बताते हुए गिरफ्तारी के लिए वारंट निर्गत करने की मांग की है. थानाध्यक्ष ने उक्त सभी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement