42 हजार लाभुकों को सीधे खाते में दी गयी पेंशन राशि
Advertisement
सामाजिक सुरक्षा योजना से बुजुर्गों को मिला लाभ
42 हजार लाभुकों को सीधे खाते में दी गयी पेंशन राशि लखीसराय : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पिछले फरवरी महीने से 29 मार्च के बीच 42 हजार बुजुर्गों, दिव्यांगों व अन्य लाभुकों को दो टर्म में 10 माह की पेंशन राशि का भुगतान किया गया़ थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल में चार-चार हजार रुपये […]
लखीसराय : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पिछले फरवरी महीने से 29 मार्च के बीच 42 हजार बुजुर्गों, दिव्यांगों व अन्य लाभुकों को दो टर्म में 10 माह की पेंशन राशि का भुगतान किया गया़ थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल में चार-चार हजार रुपये की पेंशन राशि मिलने से लाभुकों में हर्ष है़ परिजनों द्वारा भी बुजुर्गों का इन दिनों विशेष ख्याल रखा जा रहा है़ लाभुकों ने इसके लिए डीएम के प्रति अभार व्यक्त किया है़
हालांकि अभी भी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए जिले के लगभग 35 हजार अभ्यर्थी विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. वरीय उपसमाहर्ता सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मुकेश कुमार ने आधार कार्ड व अन्य कागजातों की उपलब्धता के साथ ही सभी लाभुकों के खाता में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भेज दिये जाने की बात कही़ लाभुकों के खाता में सीधे पेंशन राशि भेजे जाने की प्रक्रिया को लेकर थोड़ा विलंब से लाभ मिलने की बात कही.
582 नये लाभुक जुड़े
ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए चिह्नित 80 हजार 613 लाभार्थी थे़ आधार कार्ड से लिंक कर सीधे खाता में राशि भेजने की प्रक्रिया में अबतक 52 हजार 926 लोगों ने ही दावेदारी दी है. इसमें सभी आधार कार्ड से लिंक करने के लिए मात्र 32 हजार 919 लाभुकों द्वारा ही आधार कार्ड उपलब्ध कराया गया है़ इस तरह आधार कार्ड व बैंक खाता की जांच प्रक्रिया के दौरान आधे लाभुकों द्वारा दावेदारी नहीं किये जाने से इस योजना का लाभ गलत लोगों को दिये जाने का आरोप सच साबित होता प्रतीत होता है.
29 मार्च तक सामाजिक सुरक्षा कोषांग से 46 हजार लोगों का खाता सत्यापन के लिए पटना भेजा गया, जिसमें से 42 हजार को पेंशन की राशि दी जा चुकी है़ सात माह का एक मुश्त भुगतान प्रक्रिया प्रारंभ होने के उपरांत मार्च में पुन: तीन महीने का पेंशन लाभुकों के खाते में सीधे डालने की प्रक्रिया चल रही है़ इधर, इस योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 582 नये लाभुकों को भी जोड़कर इस पेंशन योजना का लाभ दिया गया है़
फर्जी लाभुकों में हड़कंप
वास्तविक लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि हर हाल में उपलब्ध करायी जायेगी़ आरटीजीएस प्रक्रिया व आधार कार्ड से लिंक करने की योजना से फर्जी लाभुकों में हड़कंप है़ इससे लगभग आधे लाभुकों द्वारा दावेदारी नहीं की गयी है़ जिसका फायदा नये वास्तविक लाभुकों को इस योजना का लाभ दिलाने में होगा़
सुनील कुमार, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement