लखीसराय : रविवार 26 मार्च को जिला समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी भवन के मंत्रणा कक्ष में जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक होगी. पूर्व में यह बैठक 25 मार्च को तय थी, पर विधानसभा सत्र जारी रहने के कारण तिथि में परिवर्तन कर यह बैठक 26 मार्च को रखी गयी है़ उपविकास आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि स्थानीय सांसद वीणा देवी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्र प्रायोजित विभिन्न तरह के जनहित से जुड़े 28 विषयों पर चर्चा कर विकास कार्य की समीक्षा की जायेगी़
बैठक में जिले के दोनों विधायक क्रमश: लखीसराय विजय कुमार सिन्हा एवं सूर्यगढ़ा प्रहृलाद यादव, सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल सहित समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे. उक्त बैठक में रविवार होने के बावजूद सभी जिलास्तरीय विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति अपेक्षित होती है. तीन माह में होने वाली यह बैठक लगभग छह माह बाद होने जा रही है.