Advertisement
तीन नामजद गिरफ्तार
बींझा गांव में पति-पत्नी हत्या मामले को लेकर नौ नामजद में से तीन नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. सरौन : चकाई प्रखंड क्षेत्र के नौआडीह पंचायत के बींझा गांव में बीते बुधवार की रात्रि पति-पत्नी हत्या मामले ने पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.उक्त जानकारी […]
बींझा गांव में पति-पत्नी हत्या मामले को लेकर नौ नामजद में से तीन नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है.
सरौन : चकाई प्रखंड क्षेत्र के नौआडीह पंचायत के बींझा गांव में बीते बुधवार की रात्रि पति-पत्नी हत्या मामले ने पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.उक्त जानकारी देते हुए पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि इस मामले में गांव के ही नौ लोगों को नामजद किया गया है.
थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि उक्त घटना को लेकर पुलिस छापेमारी कर तीन नामजद में बाबूलाल सौरेन,बीरेलाल सौरेन तथा शिबु सौरेन को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार लोगो ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में घटना में शामिल रहने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि भूत प्रेत तथा तांत्रिक के विवाद के कारण नौआडीह से लौटने के दौरान दोनों की हत्या जोरिया के समीप किया गया.थानाध्यक्ष ने बताया की तीनों को जमुई न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ बाकी बचे छ: अन्य नामजद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है़ गिरफ्तारी टीम में अवर निरिक्षक राजेन्द्र पासवान,रामबाबु राम,खामस चौधरी,नुनुवा टुड्डु तथा सैप व बीएमपी के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement