सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय के नवादा रोड स्थित लोहवा पुल के समीप मंगलवार को स्कार्पियो व ऑटो की टक्कर में पांच छात्र घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ऑटो सवार सभी युवक मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने जमुई जा रहा था. दुर्घटना के उपरांत सभी घायल छात्र को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से तीन घायल छात्र को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दिघौत व
मिर्जागंज गांव से कुछ छात्र ऑटो पर सवार हो मैट्रिक की परीक्षा देने जमुई जा रहा था. इसी दौरान सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय से सटे लोहबा पुल के समीप एक तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आ गया. टक्कर के बाद ऑटो दुघर्टनाग्रस्त हो कर सड़क किनारे जा गिरा. जिससे उसमें सवार अरविंद कुमार पेसर अजीत महतो, बबलू यादव पेसर महेंद्र यादव, संतोष कुमार पेसर शिवमंगल रावत सभी साकिन दिघौत, तथा मिर्जागंज निवासी राजीव कुमार पेसर शैलेन्द्र महतो, लक्ष्मीपुर निवासी रूपेश कुमार घायल हो गया. सीएचसी सिकंदरा से प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद कुमार, रूपेश कुमार व संतोष कुमार को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया.