मृतक की पत्नी टिम्पा कुमारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद एसपी ने बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका भारती कुमारी व सोनू कुमारी को हिरासत में लिया.
बड़हिया : थाना क्षेत्र के धीराडाढ़ निवासी गुप्तेश्वर कुमार उर्फ गुहा हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही कांड को अंजाम देने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली गुहन की गांव के ही श्रीनिवास सिंह की पुत्री प्रेमिका भारती कुमारी व उसके भाई सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. घटना के महज 18 घंटे में न सिर्फ मामले का खुलासा करने बल्कि शव को भी बरामद कर बड़हिया पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है़ उक्त बातें जिला पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने शुक्रवार को बड़हिया थाना में संबोधित करते हुए कही़ एसपी ने कहा कि मामले में मृतक की पत्नी टिम्पा कुमारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिये जाने के बाद उनके द्वारा बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया़
जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, अशोक कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक नंद किशोर सिंह, विकास चंद्र, साक्षर सिपाही संजय कुमार राम, महिला सिपाही पूनम कुमार को रखा गया़ एसपी ने बताया कि मामले में कांड संख्या 30/17 22 फरवरी के तहत श्रीनिवास सिंह की पुत्री भारती कुमारी, पुत्र सोनू कुमार व अप्राथमिकी अभियुक्त भारती के नाना राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ अन्य अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़