नगर परिषद बोर्ड की बैठक में वार्ड आयुक्तों ने की ध्वनिमत से बजट पारित
चालू वित्तीय वर्ष में नगर परिषद को 520 रुपये का हुआ मुनाफा
लखीसराय : नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को नप के चेयरमैन सुषमा देवी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में हुई, जिसमें बजट को ध्वनिमतों से पारित किया गया. सभी 23 वार्ड आयुक्तों के द्वारा नप के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक की उपस्थिति में वर्ष 2017-18 में बजट की कुल राशि 75 करोड़ 37 लाख 46 हजार 800 रुपये पारित की गयी. इसके साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष में नगर परिषद को 520 रुपये का मुनाफा हुआ. वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट की कुल राशि का शहरी गरीब के लिए 25 प्रतिशत राशि18 करोड़ 84 लाख 36 हजार 700 रुपये बजट मे रखा गया है.
वहीं कन्या विवाह के लिए 50 लाख, पेयजल व्यवस्था को लेकर 1 करोड़ 24 लाख के अलावा स्ट्रीट लाइट के लिए तीन करोड़ रुपये के अलावे विशेष पेयजल की व्यवस्था कुंआ को लेकर एक करोड़ 24 लाख, स्वच्छ भारत मिशन के लिए दो करोड़ 95 लाख व सबके लिए आवास के लिए भी बजट में राशि की व्यवस्था की गयी है. बैठक में नगर उपाध्यक्ष अरविंद पासवान सहित 23 वार्ड पार्षद व नप कर्मी उपस्थित थे.