कड़ी चौकसी. इंटर परीक्षा में पांचवें दिन 15 परीक्षार्थी किये गये निष्कासित
Advertisement
केमिस्ट्री का प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह के बीच हुई परीक्षा
कड़ी चौकसी. इंटर परीक्षा में पांचवें दिन 15 परीक्षार्थी किये गये निष्कासित प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना के बाद परीक्षार्थी व अभिभावक परेशान होते रहे लेकिन सही प्रश्नपत्र से मिलान पर यह गलत निकला. लखीसराय : इन दिनों चल रही इंटर परीक्षा के दौरान गलत प्रश्नपत्र वायरल होने से परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक को […]
प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना के बाद परीक्षार्थी व अभिभावक परेशान होते रहे लेकिन सही प्रश्नपत्र से मिलान पर यह गलत निकला.
लखीसराय : इन दिनों चल रही इंटर परीक्षा के दौरान गलत प्रश्नपत्र वायरल होने से परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक को भी परेशान होते देखा जा रहा है़ परीक्षा के प्रथम दिन से ही गलत प्रश्नपत्र वायरल होने का सिलसिला शुरू हो गया था़ हालांकि इन प्रश्नपत्रों को बाद में मिलान करने पर गलत पाया गया,
लेकिन परीक्षा शुरू होने से पूर्व से ही विद्यार्थी व अभिभावक इसके लिए परेशान होते दिखाई दे रहे थे़ शनिवार को भी रसायन विज्ञान की परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व मोबाइल के व्हाटसएप के जरिये प्रश्नपत्र को वायरल किया गया़ कुछ जगह तो एक सादे कागज पर प्रश्नपत्र के वस्तुनिष्ट प्रश्नों का हल भी दिखाया जा रहा था़ परंतु परीक्षा समाप्त के बाद असली प्रश्नपत्र से मिलान करने पर वह गलत पाया गया़
शनिवार को शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में निर्धारित 11232 परीक्षार्थी में 11059 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी़ जिनमें से 15
परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में पकड़े गये़ जिनमें से राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर, बालिका विद्यापीठ में समाहित डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र से चार-चार, नाथ पब्लिक स्कूल व बालगुदर उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र से तीन-तीन व बालिका विद्यापीठ मध्य तल से एक परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़ा गया़ जबकि द्वितीय पाली में कुल 2429 परीक्षार्थी में 2393 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी़
शनिवार को इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के सभी आलाधिकारी लगातार गश्त लगाते रहे़ जिसमें जिलाधिकारी सुनील कुमार, एसपी अशोक कुमार, एसडीओ डॉ शैलजा शर्मा, एसडीपीओ पंकज कुमार, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, प्रभारी डीटीओ राजेश कुमार, डीसीएलआर अर्चना भारती, डीपीओ नरेंद्र कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप आदि शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement