मनमानी . जिले में बिना तिरपाल ढके ही हो रही सीमेंट व ईंट की ढुलाई
Advertisement
नियम की उड़ायी जा रही धज्जियां
मनमानी . जिले में बिना तिरपाल ढके ही हो रही सीमेंट व ईंट की ढुलाई बाजार में खुले ट्रैक्टर से ढुलाई को लेकर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हवा के झोंके से उड़ने वाले सीमेंट व धूल की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. लखीसराय : […]
बाजार में खुले ट्रैक्टर से ढुलाई को लेकर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हवा के झोंके से उड़ने वाले सीमेंट व धूल की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
लखीसराय : किऊल रेलवे जंकशन स्थित रैक प्वाइंट व चिमनी भट्ठे से सीमेंट व ईंट की ढुलाई ट्रैक्टर से बिना तिरपाल से ढके हुए ढुलाई किये जाने से आये दिन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है़ लेकिन इस दिशा में सीमेंट व ईंट की ढुलाई कराने वाले लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं है़ इस तरह बिना तिरपाल ढके इन सामग्रियों की ढुलाई किये जाने से सड़क पर लोगों का चलना दुभर हो गया है़ वहीं एनएच 80 पर इन खुले रूप से इन समानों को ट्रैक्टरों से ढोये जाने से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है़ यहां बता दें कि किऊल जंकशन स्थित रैक प्वाइंट से सीमेंट को सड़क मार्ग द्वारा गढ़ी विशनपुर होते हुए चितरंजन रोड स्थित गोदाम तक दिन में सैकड़ों ट्रैक्टरों से ढुलाई की जाती है़
वहीं गोदाम से भी अन्य जगहों पर इसे खुले में भेजा जाता है़ प्रशासनिक पदाधिकारी पूर्व से ही इस तरह के सामानों जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बने उसकी तिरपाल से ढक कर ही ढुलाई कराने का आदेश दे रखा है़ लेकिन इन आदेशों की किसी को परवाह नहीं है़ और तो और प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा भी सिर्फ आदेश निकाल कर ही अपनी ड्यूटी पूरी करने के काम की वजह से ऐसे लोगों पर प्रशासनिक आदेश का कोई असर नहीं होता है़ जबकि सीमेंट लदी ट्रैक्टर थाना के सामने से भी गुजरती है़
शहर में विद्यापीठ चौक से शहर में प्रवेश के लिए सभी व्यवसायिक वाहनों के लिए सुबह 06 बजे से रात के 09 बजे तक नो इंट्री लगी रहती है, लेकिन इन सीमेंट लदे ट्रैक्टर के लिए नो इंट्री का कोई मतलब नहीं रहता है़ इन्हें विद्यापीठ चौक मौजूद रहने वाले पुलिस के जवान भी नहीं रोकते हैं. ट्रैक्टर चलने के दौरान हवा के झोंके की वजह से उस पर लदे सीमेंट के उड़ने से एनएच 80 पर अन्य वाहन चालकों के लिए भी काफी परेशानी बनी रहती है़
पूर्व के डीएम द्वारा ऐसे समानों की ढुलाई बिना तिरपाल लगाये करने कार्रवाई करने की बात कहे जाने के बाद उनके कार्यकाल के दौरान तिरपाल लगाकर ही सीमेंट की ढुलाई की जा रही थी, लेकिन हाल के दिनों में पुन: खुले में ढुलाई की जाने लगी है़
क्या कहते हैं अधिकारी
सीमेंट, बालू व ईंट लदे वाहनों को तिरपाल से ढक कर चलने का प्रावधान है, यदि कोई वाहन खुले में ही इन चीजों की ढुलाई करती है उस पर कार्रवाई की जायेगी. विद्यापीठ से शहर की ओर नो इंट्री के समय किसी भी तरह के व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित है, सिर्फ आवश्यक सामानों से लदे व्यावसायिक वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे.
राजेश कुमार, प्रभारी डीटीओ, लखीसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement