23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार पंचायतों में पंस व मुखिया को नहीं मिला प्रभार

विकास सहित व अन्य कार्यों हो रहा बाधित लखीसराय : सदर प्रखंड लखीसराय के चार पंचायतों में मुखिया व पंचायत सेवकों द्वारा नवनिर्वाचित मुखिया व पंचायत सेवकों को वित्तीय व अन्य प्रभार नहीं सौंपा गया है. इसके कारण विकास व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. पूर्व मुखिया नवनिर्वाचित मुखिया को पंचायत भवन के समान […]

विकास सहित व अन्य कार्यों हो रहा बाधित

लखीसराय : सदर प्रखंड लखीसराय के चार पंचायतों में मुखिया व पंचायत सेवकों द्वारा नवनिर्वाचित मुखिया व पंचायत सेवकों को वित्तीय व अन्य प्रभार नहीं सौंपा गया है. इसके कारण विकास व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. पूर्व मुखिया नवनिर्वाचित मुखिया को पंचायत भवन के समान व अन्य रजिस्टर सौंपने के लिए तैयार नहीं है़ं, जबकि इस ओर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने कई बार कार्रवाई की बात कह कर पूर्व मुखियाओं को नव निर्वाचित मुखियाओं को संबंधित रजिस्टर, कागजात, टेबुल कुरसी, आलमीरा की चाबी सौंपने के लिए लिखित एवं मौखिक रूप से कहा है़
सदर प्रखंड के महिसौना पंचायत भवन का ताला तोड़ कर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार बीडीओ ने नवनिर्वाचित मुखिया को रजिस्टर व अन्य कागजात सौंपा था, लेकिन कुछ कागजात अब तक निर्वाचित मुखिया को नहीं मिल पाया है़ यही हाल सदर प्रखंड के बिल्लौरी पंचायत का भी है़ जहां नव निर्वाचित मुखिया को पंचायत के कई सामान एवं रजिस्टर नहीं सौंपने की बात सामने आयी है़ इस ओर भी संबंधित पदाधिकारी द्वारा पहल की गयी थी़
इधर, गढ़ी विशनपुर व खगौर पंचायत में पूर्व पंचायत सेवक जागेश्वर हेम्ब्रम के द्वारा वर्तमान पंचायत सेवक गणपति महतो को वित्तीय प्रभार के अलावे कई प्रभार अब तक नहीं सौंपा गया है, जबकि तत्कालीन पंचायत सेवक का तबादला कछियाना पंचायत में कर दिया गया है़ उनके स्थान पर अशोक यादव पंचायत सेवक पदस्थापित किये गये हैं. पंचायत के प्रभार नहीं मिलने के कारण कई विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं. ऐसे पंचायत में सिर्फ मनरेगा योजना छोड़ अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है़
बोले अधिकारी
प्रभार नहीं देने वाले पंचायत रोजगार सेवक के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर दिया गया है़ उन्होंने कहा कि पूर्व मुखिया के द्वारा पंचायत के समान का प्रभार नहीं देने पर चेतावनी दी जा रही है़ पंचायत का समान वर्तमान मुखिया को नहीं देने पर एफआइआर होगा़
मंजुल मनोहर मधुप, प्रखंड विकास पदाधिकारी
मनरेगा के तहत योजना चालू है़ मनरेगा संबंधित प्रभार का कोई मामला मेरे पास लंबित नहीं है़
कृष्णा चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें