घायल यात्री ने किया एफआइआर से इनकार
Advertisement
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में यात्रियों से मारपीट, एक घायल
घायल यात्री ने किया एफआइआर से इनकार सीट पर बैठने को लेकर छात्रों ने यात्रियों को पीटा लखीसराय : बुधवार को भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में छात्रों ने सीट पर बैठने के विवाद को लेकर यात्रियों को जमकर मारपीट की जिसमें एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी यात्री को ट्रेन […]
सीट पर बैठने को लेकर छात्रों ने यात्रियों को पीटा
लखीसराय : बुधवार को भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में छात्रों ने सीट पर बैठने के विवाद को लेकर यात्रियों को जमकर मारपीट की जिसमें एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी यात्री को ट्रेन पर रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. किऊल जीआरपी पुलिस ट्रेन पर जख्मी यात्री के फर्द बयान लेने गया तो वे किसी भी प्रकार की सूचना देने से इनकार कर दिया. इस संबंध में भागलपुर लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एस-5 बोगी में सफर कर रहे राजस्थान राज्य के गोहरा थाना बल्लमगढ़ जिला निवासी यात्री प्रफुल शेखावत ने डीएनआर कोसूचना दी कि ट्रेन में वे सब 45 यात्रियों के साथ सफर कर रहे थे. जमालपुर से ट्रेन के खुलने पर कुछ छात्र ट्रेन मे सवार हो गये और
सीट पर बैठने को लेकर बदतमीजी पर उतारू हो गये और यात्रियों के साथ मारपीट करने लगे. जमालपुर के बाद वाली स्टेशन की पुलिस को जानकारी देने पर छात्र वहां से फरार हो गये. ट्रेन खुलते ही वही छात्रों ने पुन: ट्रेन में सवार होकर यात्रियों के साथ मारपीट करने जिसमें महाराष्ट्र के कोल्हापुर निवासी घोड़ीराम जोशी के पुत्र दिगंबर जोशी जख्मी हो गये. जख्मी युवक जोशी को दोनों पैर हाथ एवं सिर पर चोट लगी है. किऊल रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन खड़ा होने के बाद प्राथमिक रेलवे अस्पताल के चिकित्सक द्वारा इलाज किया. इधर किऊल जीआरपी ने बताया कि जख्मी शेखावत ने घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने से इनकार किया है. जीआरपी ने बताया कि जख्मी युवक का कहना है कि हमलोग पढ़ाई करने वाले छात्र हैं केस में फंसना नहीं चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement