Advertisement
मछुआरों ने सुरक्षा की मांग को ले किया प्रदर्शन
समाहरणालय में थानाध्यक्ष व नियुक्त मजिस्ट्रेट के विरोध में की नारेबाजी लखीसराय : ले के विभिन्न नदियों में मछली के शिकारमाही को लेकर जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. ग्रामीणों की मानें तो मछली मारने का काम भी लगातार जारी है. सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर पहुंचे सदर प्रखंड क्षेत्र […]
समाहरणालय में थानाध्यक्ष व नियुक्त मजिस्ट्रेट के विरोध में की नारेबाजी
लखीसराय : ले के विभिन्न नदियों में मछली के शिकारमाही को लेकर जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. ग्रामीणों की मानें तो मछली मारने का काम भी लगातार जारी है. सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर पहुंचे सदर प्रखंड क्षेत्र के बालगुदर ग्राम के मछुआरे परिवार के दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चों ने थानाध्यक्ष व शिकारमाही को लेकर नियुक्त मजिस्ट्रेट के विरोध में नारेबाजी की. मछुआरे अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार द्वारा जारी 23 दिसंबर के आदेश का अनुपालन कर मछली की नदी से हो रही लूटपाट पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे.
बालगुदर मत्स्यजीवी सहयोग समिति से जुड़े मछुआरों के अनुसार रेपुरा से बालगुदर तक मछली मार कर ये लोग अपनी जीविका चलाते है. बारिश के मौसम के बाद शिकारमाही को लेकर सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा मिलती रही है. इस वर्ष थानाध्यक्ष व सहकारिता पदाधिकारी के असहयोगात्मक रवैया से बालगुदर के मछुआरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मछुआरों को शिकारमाही करने से रोका जा रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष मांग पत्र भी सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement