जुटे भाकपा कार्यकर्ता
Advertisement
नोटबंदी के खिलाफ दिया धरना
जुटे भाकपा कार्यकर्ता लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड में अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा के समक्ष नोटबंदी के विरोध में भाकपा जिला परिषद के तत्वावधान में धरना दिया गया. संजय रजक की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार […]
लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड में अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा के समक्ष नोटबंदी के विरोध में भाकपा जिला परिषद के तत्वावधान में धरना दिया गया. संजय रजक की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया मोदी जी का नोटबंदी तुगलकी फरमान है. इससे खास कर गरीब, मजदूर, छोट व्यवसायी व किसान बुरी तरह परेशान हैं.
प्रधानमंत्री का यह फैसला देश के सकल घरेलू उत्पाद को दो प्रतिशत कम कर सकता है, जो देश पर कुठराघात है. जिला भाकपा कार्यकारिणी सदस्य कमलेश्वरी महतो ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों का दिनचर्या बदल गया है. लगभग 100 से भी अधिक मौत बैंक की कतार में हो गयी है. इधर जमीन की रजिस्ट्री आदि राजस्व के कार्य भी ठप पड़े हैं. कई वक्ताओं ने बंद नोट भाजपा नेताओं के पास से मिलने की बात कह जनता को ठगने का काम बंद करने को कहा है. सभा को भाकपा नेता महेश्वरी सिंह, उमेश दास, अरुण कुमार सिंह, चंद्रिका प्रसाद निराला, जनार्दन सिंह, बासुदेव राम, चंद्रशेखर सिंह, निरंजन सिंह, महेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement