लखीसराय: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने लखीसराय जिला के सूर्यगढा अंचलाधिकारी कार्यालय में सहायक पद पर कार्यरत अभय कुमार को उनके कार्यालय परिसर में एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर आज 9500 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो के महानिदेशक पी के ठाकुर ने बताया कि सूर्यगढा थाना अंतर्गत मानिकपुर गांव निवासी और परिवादी मनोज महतो को उनकी जमीन मापी का नकल देने के एवज में उनसे रिश्वत के तौर पर आज 9500 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद उन्हें पटना स्थित विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.