19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतरहट के लिए खींची जा रही है विकास की लकीर

खुशियां . पुल निर्माण के बाद दिख रहा विकास का असर नये वर्ष में तेतरहट में योजनाओं का असर दिखेगा. यह शिक्षा हब के रूप में निखर कर सामने आयेगा. यहां विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है. लखीसराय : वर्ष 2016 विदा होते होते तेतरहट के लिए विकास की एक लंबी […]

खुशियां . पुल निर्माण के बाद दिख रहा विकास का असर

नये वर्ष में तेतरहट में योजनाओं का असर दिखेगा. यह शिक्षा हब के रूप में निखर कर सामने आयेगा. यहां विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है.
लखीसराय : वर्ष 2016 विदा होते होते तेतरहट के लिए विकास की एक लंबी लकीर खींच कर जा रही है. शहर में पर्याप्त जगह का अभाव होने का भरपूर फायदा तेतरहट को मिलने जा रहा है. विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है.
नववर्ष के मौके पर सौगातों की बरसात : वर्ष 2017 नव वर्ष में योजनाओं के क्रियान्वयन से तेतरहट में सौगातों की बरसात होगी. जिसमें तेतरहट थाना, पारा मेडिकल कॉलेज, महिला आइटीआइ के साथ साथ केंद्रीय विद्यालय भी शामिल हो गया है. जिलाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर योजनाओं को अमली जामा पहनाने का कार्य प्रारंभ है. नववर्ष में योजनाओं का असर दिखने लगेगा. जिले के रामगढ़ चौक अंतर्गत तेतरहट ग्रामीण बाजार के समीप नोनगढ़ मौजा में खसरा सात, खाता 295,
थाना संख्या 186 में कुल 14.98 एकड़ गैर मजरुआ जमीन इन विकास योजनाओं के लिए प्रस्तावित किया गया है. इसमें पांच एकड़ 14 डिसमिल में केंद्रीय विद्यालय का भवन बनाने का प्रस्ताव विभाग को 24 दिसंबर को भेज दिया गया है. जबकि प्रस्तावित थाना को लेकर एक एकड़ व पारा मेडिकल कॉलेज के लिए 50 डिसमिल जमीन चिह्नित किया गया है.
जबकि इससे सटे खेसरा नंबर पांच में महिला आइटीआइ के निर्माण कार्य की योजना तैयार की गयी है. किऊल नदी के तट पर लखीसराय-जमुई स्टेट हाई-वे के पास होने के अलावे तेतरहट से चानन को जोड़ने वाली पुल के समीप चयनित जमीन होने से इन प्रस्तावों पर मुहर लगना तय माना जा रहा है. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो नववर्ष तेतरहट के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रही है. जिला मुख्यालय से बमुश्किल पांच से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित तेतरहट पूरी तरह इन योजनाओं के क्रियान्वयन से शिक्षा हब के रूप में निखर कर सामने आयेगा.
क्या कहते हैं डीएम
इस बाबत डीएम सुनील कुमार ने कहा कि किसी संस्था की स्थापना वहां के विकास से पूर्णत: जुड़ा होता है. केंद्रीय विद्यालय, पारा मेडिकल कॉलेज, महिला आइटीआइ की स्थापना को लेकर योजना तैयार की गयी है. जल्द ही इसका असर दिखने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें