कार्रवाई. खाता खोलने में फर्जीवाड़े के मामले की जांच करने पटना से पहुंची टीम
अचंभो गांव में फर्जी खाता खुलने के बाद सैंकड़ों लोगों के पास एटीएम कार्ड पहुंच गया. इस मामले की अब आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दी है. तीन सदस्यों की टीम सिकंदरा पहुंच गयी है.
सिकंदरा : सिकंदरा प्रखंड के अचंभो गांव में बिना खाता खुले सैकड़ों लोगों को एटीएम कार्ड पहुंचाने का मामला प्रभात खबर द्वारा उजागर किये जाने के बाद अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी गयी है.
आर्थिक अपराध इकाई पटना के द्वारा इसकी जांच को लेकर तीन सदस्यीय स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी)का गठन किया गया. टीम गुरुवार को सिकंदरा पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. वहीं बिना जानकारी के खुले खातों से राशि की निकासी व इन खातों का इस्तेमाल कालाधन को सफेद बनाने के लिए किये जाने की संभावना की जांच को लेकर आयकर विभाग भी पड़ताल में जुट गयी है. आयकर विभाग के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने गुरुवार को सिकंदरा पहुंच कर छानबीन शुरू की. आर्थिक अपराधी इकाई की टीम व आयकर विभाग की टीम ने सबसे पहले सिकंदरा थाना पहुंच अनि जयशंकर मिश्रा व थानाध्यक्ष विवेक भारती से मामले की जानकारी ली.
इस दौरान एसआइटी की टीम ने पुलिस द्वारा अब तक ग्राहक सेवा केंद्रों व पीएनबी सिझौड़ी शाखा से जब्त किये दस्तावेजों व अन्य कागजातों की जांच की. इसके बाद एसआइटी ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय पहुंच कर छानबीन की. इस दौरान मनरेगा कार्यालय में केवल कंप्यूटर आॅपरेटर रोशन कुमार ही मौजूद था. एसआइटी ने मनरेगा कार्यालय में कार्यरत पीओ रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक व अन्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी व कुछ पंचायतों में मनरेगा योजना से कराये गये कार्यों की सूची की छाया प्रति जांच के लिए साथ ले गये. इस दौरान जांच दल ने मनरेगा योजना में मजदूरों को मजदूरी की राशि के भुगतान की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. मनरेगा कार्यालय के बाद जांच दल ने पंजाब नेशनल बैंक सिझौड़ी पहुंचकर शाखा प्रबंधक से पूछताछ की.
खातों से संबंधित अभिलेखों का भी निरीक्षण किया. एसआइटी का नेतृत्व आर्थिक अपराध के इंस्पेक्टर शशिशेखर कर रहे हैं. वहीं इनके अलावा एसआइटी में इंस्पेक्टर रैंक के एक व एक अनि रैंक के पदाधिकारी शामिल हैं. इंस्पेक्टर शशिशेखर ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दी है. जांच का दायरा विस्तृत हो सकता है.