निश्चय यात्रा की सफलता को लेकर जदयू की बैठक
Advertisement
जनसंपर्क अभियान तेज करने का लिया निर्णयक
निश्चय यात्रा की सफलता को लेकर जदयू की बैठक लखीसराय/ हलसी : हलसी प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजीव कुमार मुन्नी की अध्यक्षता में बुधवार को महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक राजद नेता सह साढ़माफ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नजीर वेग के आवास पर हुई. बैठक में गुरुवार को प्रदेश के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन […]
लखीसराय/ हलसी : हलसी प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजीव कुमार मुन्नी की अध्यक्षता में बुधवार को महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक राजद नेता सह साढ़माफ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नजीर वेग के आवास पर हुई. बैठक में गुरुवार को प्रदेश के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के लखीसराय केआरके मैदान में आगमन पर प्रखंड से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के तहत लखीसराय पहुंचने तथा उनके कार्यक्रम की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज करने पर बल दिया गया.
बैठक में धीरा पंचायत के मुखिया सदानंद सिंह, भनपुरा पंचायत के मुखिया पारस पासवान, बल्लोपुर मुखिया शिवेंद्र कुमार डब्लू, जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत कौशल, प्रखंड प्रमुख संजय राम, जदयू नेता विपिन सिंह, मकसूद खां सहित अन्य उपस्थित थे. इधर लखीसराय में जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के आवास पर उनकी अध्यक्षता में जदयू के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में सदर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement