19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपरि पुल का स्लैब ट्रेन पर गिरा, मची अफरा-तफरी

मननपुर स्टेशन पर खड़ी थी काठगोदाम एक्सप्रेस इसी दौरान हुआ हादसा सीनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचे, स्लैब बदलने का काम श्ुरू कुछ देर तक दोनों ओर से ट्रेन का रोका गया आवागमन चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन पर गुरुवार की सुबह 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. इसी दौरान उपरि […]

मननपुर स्टेशन पर खड़ी थी काठगोदाम एक्सप्रेस

इसी दौरान हुआ हादसा
सीनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचे, स्लैब बदलने का काम श्ुरू
कुछ देर तक दोनों ओर से ट्रेन का रोका गया आवागमन
चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन पर गुरुवार की सुबह 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. इसी दौरान उपरि पैदल पुल के स्लैब का लगभग दो फीट का टुकड़ा ट्रेन की बोगी पर गिर गया. इससे ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. यात्री बोगी से उतरने लगे. घटना की जानकारी जैसे ही स्टेशन मास्टर एवं आरपीएफ को मिली. सबों ने पुल पर चढ़ कर स्थिति का जायजा लिया और अपने उच्चाधिकारी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सेक्शन सीनियर इंजीनियर गोवर्धन घटनास्थल पर कर्मी के साथ पहुंचे और फौरन स्लैब को बदलने का कार्य शुरू कर दिया.
इस संबंध में इंजीनियर ने बताया कि जो भी स्लैब जर्जर है. इसे तत्काल बदल कर नया लगाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. वहीं स्लैब टूट कर गिरने के बाद कुछ देर तक वहां दोनों ओर से ट्रेन का आवागमन रोक दिया गया था. घटना की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र झा ने भी मननपुर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मौके पर ज्योति प्रकाश सहित अन्य रेलकर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें