24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को ले प्रशासनिक तैयारी जोरों पर

लखीसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लखीसराय जिला में संभावित कार्यक्रम को लेकर जहां जिला प्रशासन राज्य कार्यालय से विधिवत घोषणा की बाट जोह रही है, वहीं विभिन्न तरह के विकासात्मक कार्यों के साथ स्वागत-सत्कार की तैयारी पर भी चर्चा जारी है. इस संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर के समीप अवस्थित जिला अतिथिगृह को भी संवारने […]

लखीसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लखीसराय जिला में संभावित कार्यक्रम को लेकर जहां जिला प्रशासन राज्य कार्यालय से विधिवत घोषणा की बाट जोह रही है, वहीं विभिन्न तरह के विकासात्मक कार्यों के साथ स्वागत-सत्कार की तैयारी पर भी चर्चा जारी है. इस संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर के समीप अवस्थित जिला अतिथिगृह को भी संवारने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मंगलवार को सर्किट हाउस के रंग रोगन का कार्य किया जा रहा था.

इधर जदयू नेताओं द्वारा 30 व 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आगमन की भी सर्वत्र चर्चा की जा रही है. इस संबंध में जिला प्रशासन भी पीछे नहीं है. जिलाधिकारी सुनील कुमार द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के साथ हो रही बैठकों के दौरान कार्यों की प्रगति के साथ-साथ मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा कर सुझाव लिया जा रहा है. खास कर मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में से खुले में शौच से मुक्ति व हर घर को नल से जल योजना से सुसज्जित क्षेत्र बनाने में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.

क्या कहते हैं डीडीसी
इस संबंध में डीडीसी रमेश कुमार बताते हैं कि मुख्यमंत्री का प्रदेश में जारी कार्यक्रमों से यहां भी कार्यक्रम होने की संभावना है. विकास कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें