लखीसराय : स्थानीय गांधी मैदान में रविवार को संपन्न मैत्री प्रतियोगिता में लखीसराय न्यायिक एकादश ने शेखपुरा न्यायिक एकादश को 18 रनों से पराजित किया़ लखीसराय एकादश टीम के कप्तान एसीजेएम प्रथम मनीष द्विवेदी ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीसराय एकादश टीम ने 12.4 ओवर में 120 रन बनाया. लखीसराय की ओर से कप्तान मनीष द्विवेदी ने एक छक्के व दो चौकों की मदद से 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया़ वहीं एडीजे द्वितीय उमाशंकर ने 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया़ इनके अलावा रेलवे मजिस्ट्रेट किऊल चंद्रवीर सिंह,
न्यायिक पदाधिकारी महेश शुक्ला, रेलवे मजिस्ट्रेट किऊल चंद्रवीर सिंह, न्यायिक पदाधिकारी महेश शुक्ला, पंकज तिवारी, प्रभाकर, दिवाकर कुमार व एसडीपीओ पंकज कुमार ने भी अपना अहम योगदान दिया़ जवाब में खेलते हुए शेखपुरा एकादश मात्र 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. शेखपुरा एकादश की ओर से कप्तान एडीजे ज्ञानेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, एसीजेएम देशमुख, राजीव कुमार सिंह, विवेकानंद प्रसाद, जीगर साह, एसडीजेएम राजेश कुमार ने बल्लेबाजी के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन किया़
लखीसराय की ओर कप्तान मनीष द्विवेदी ने गेंदबाजी में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया़ खेल में ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मनीष द्विवेदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया़