लखीसराय/रामगढ़ चौक : रामगढ़ चौक प्रखंड के शरमा पंचायत के पनघरा गांव निवासी चुलन राम का 42 वर्षीय पुत्र शुकर राम के शव को शनिवार की देर शाम प्रखंड के बकिया सुरारी गांव स्थित एक कुआं से बरामद किया गया. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शुकर राम विगत […]
लखीसराय/रामगढ़ चौक : रामगढ़ चौक प्रखंड के शरमा पंचायत के पनघरा गांव निवासी चुलन राम का 42 वर्षीय पुत्र शुकर राम के शव को शनिवार की देर शाम प्रखंड के बकिया सुरारी गांव स्थित एक कुआं से बरामद किया गया. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शुकर राम विगत 24 नवंबर से लापता था.
एक दिसंबर को परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन पर गांव के मुकेश ठाकुर व उसकी पत्नी रेणु देवी को नामजद आरोपित बनाते हुए अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई थी. इधर मृतक के पिता चुलन राम द्वारा शनिवार की दोपहर परसांवा गांव में जल संसाधन
इधर अपहृत व्यक्ति…
मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पहुंचने पर आवेदन देकर अपने पुत्र के खोजबीन करने की गुहार लगाते हुए कहा था कि शुकर राम 24 नवंबर को खेत में धान का बोझा ढो रहा था. उसी दौरान कहीं से उसके मोबाइल पर फोन आया था. इसके बाद वह खेत छोड़ कर घर पहुंचा और अपनी पत्नी से शाम तक घर लौटने की बात कह कर घर से निकल गया. रात आठ बजे तक घर नहीं लौटने पर पत्नी ने जब उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो फोन बंद आने लगा. चुलन राम के आवेदन देने के बाद मंत्री श्री ललन ने एसपी को इस बाबत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शनिवार के शाम में ही बकिया सुरारी गांव के एक कुआं से शुकर के शव मिलने की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बल के साथ बकिया सुरारी गांव स्थित उक्त कुआं के पास पहुंच शव को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर बीडीओ विजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी विनय शंकर पांडा सहित प्रखंड के अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे. इधर सूत्रों की मानें तो घटना को लेकर चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि शव काफी गल चुका है. शव को कुंए से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. शव को कुंए से बाहर निकालने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
24 नवंबर से था लापता
मृतक रामगढ़ चौक प्रखंड के पनघरा का है निवासी
बकिया सुरारी गांव के कुआं से हुआ शव बरामद
चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ