बालू लदे आठ ट्रैक्टर व दो बाइकें जब्त
Advertisement
छापेमारी में दो बालू तस्कर गिरफ्तार
बालू लदे आठ ट्रैक्टर व दो बाइकें जब्त लखीसराय : अवैध बालू उत्खनन व तस्करी के खिलाफ एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया. इसमें कवैया थाना क्षेत्र से छह व सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं बालू तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार […]
लखीसराय : अवैध बालू उत्खनन व तस्करी के खिलाफ एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया. इसमें कवैया थाना क्षेत्र से छह व सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं बालू तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया व तीन बाइक को भी जब्त किया गया. एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान कवैया थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पीछे किऊल नदी घाट पर बालू का उठाव करते छह ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं बालू का उठाव करा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसे कवैया पुलिस को सौंप दिया गया है.
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बालू उठाव करा रहे कुछ लोग भाग खड़े हुए व अपनी तीन बाइक छोड़ गये, जिसे जब्त कर कवैया थाना को सौंप दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से दो बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जिसे सूर्यगढ़ा थाना पुलिस को सौंप दिया गया. बुधवार को एसडीपीओ की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement