इन दिनों ठंड की वजह से पंखा पर लगा है ब्रेक
Advertisement
मच्छरों का प्रकोप, छह माह से खराब पड़ी है फॉगिंग मशीन
इन दिनों ठंड की वजह से पंखा पर लगा है ब्रेक मच्छर कर रहे हैं परेशान लखीसराय : ठंड के मौसम को लेकर बिजली पंखा पर पूरी तरह ब्रेक लगा हुआ है. जिसका फायदा उठाते हुए मच्छर रात में तो क्या दिन मे भी परेशान कर रखा है. इधर नगर परिषद में उपलब्ध दोनों फॉगिंग […]
मच्छर कर रहे हैं परेशान
लखीसराय : ठंड के मौसम को लेकर बिजली पंखा पर पूरी तरह ब्रेक लगा हुआ है. जिसका फायदा उठाते हुए मच्छर रात में तो क्या दिन मे भी परेशान कर रखा है. इधर नगर परिषद में उपलब्ध दोनों फॉगिंग मशीन लगभग छह माह से खराब पड़ा है. इसके मरम्मति को लेकर एक अदद मिस्त्री की तलाश नहीं हो पा रही है. इस मशीन के आपूर्तिकर्ता संवेदक से भी लगातार संपर्क साधने पर भी कोई पॉजिटीव रिजल्ट नहीं मिल सका है. लगभग पांच छह वर्ष पूर्व से ही यहां नगर परिषद के पास मच्छरों के प्रकोप से बचाव को लेकर फॉगिंग मशीन की खरीद हुई है. जिसका डेंगू के प्रकोप के दौरान जम कर प्रयोग भी हुआ था.
शहर के नये बसे पॉश कॉलनियों में तो नाली निकासी की समस्या आम बनी हुई है.जहां गंदे नाली से मच्छरों का प्रकोप व्यापक रुप से है. इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट, सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालयों में भी मच्छर परेशान कर रखा है. मच्छर से बचने के लिए बिजली पंखा को चलाने पर ठंड ने ब्रेक लगा रखा है. सदर अस्पताल में उपस्थित कई अस्पतालकर्मियों ने भी मच्छर से परेशानी की बात कही है.
बोले कार्यपालक पदाधिकारी : इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व तक फॉगिंग मशीन से कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा था. लेकिन उपलब्ध दोनों फॉगिंग मशीन में तकनीकी खराबी के कारण वर्तमान में वे काम नहीं कर रहे हैं. इसके लिए आपूर्तिकर्ता से भी संपर्क किया जा चुका है. इन्होंने किसी भी जानकार मिस्त्री से संबंध स्थापित करने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement