सफलता. सुरेंद्र ठाकुर हत्याकांड में पंकज ने स्वीकारी संलिप्तता: एसपी
जिले के शातिर अपराधी पंकज सिंह को वीरूपुर थाना क्षेत्र के जखौर गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध हत्या, अपरहण व रंगदारी के मामले दर्ज हैं. इसमें से नौ मामलों में उसके खिलाफ पुलिस आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है. चर्चित डॉ कुमार शरतचंद्र हत्याकांड में भी वह आरोपित है.
लखीसराय : रविवार को वीरूपुर थाना क्षेत्र के जखौर गांव से गिरफ्तार जिले के शातिर अपराधियों में शुमार पंकज सिंह पर हत्या, अपहरण व रंगदारी सहित कुल 14 मामले दर्ज हैं. इसमें पुलिस अब तक 9 मामलों में आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है. उक्त जानकारी सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दी.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में पंकज ने पिपरिया थाना क्षेत्र के लाल दियारा में 10 जून की रात हुई सुरेंद्र ठाकुर हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि पंकज शहर के चर्चित डॉ कुमार शरतचंद्र हत्याकांड में शामिल रहा है. एसपी ने बताया कि पंकज पर कुल चार हत्या के मामले सहित अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के तहत बड़हिया, लखीसराय, कवैया, पिपरिया, चानन व वीरूपुर में मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार पंकज के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी अशोक कुमार.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को पंकज की काफी दिनों से तलाश थी. जखौर गांव में पंकज सिंह के छिपे होने की गुप्त सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बीएमपी सशस्त्र बलों ने रविवार की दोपहर दो बजे जखौर में छापेमारी कर पंकज को गिरफ्तार किया.
पंकज के पास से एक विदेशी पिस्टल के साथ छह गोली भी बरामद की गयी है. इस संदर्भ में वीरूपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 39/16 दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि पंकज की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सोनपुर मेला में पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा.