लखीसराय : दानापुर रेल मंडल के किऊल स्टेशन पर रविवार को सुबह एक ही टिकट काउंटर खोल कर यात्रियों को टिकट दिये जाने पर यात्रियों ने फिर हंगामा किया. जबकि किऊल से पटना, जमालपुर, समस्तीपुर व गया रेलखंड की ओर जानेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की आने की सूचना लगातार दिया जा रहा था. एक तरफ कई यात्री के पास बड़े नोट के चलते टिकट नहीं मिलने पर हंगामा किया जा रहा था.
वहीं कुछ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दूसरे काउंटर खोले जाने की मांग कर रहे थे. एक काउंटर पर लंबी कतार होने के कारण कुछ यात्री दूसरे टिकट काउंटर की खिड़की पीट रहे थे. इस बात को लेकर बुकिंग पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि किऊल जंक्शन पर दो बुकिंग काउंटर है. इनमें से एक काउंटर 24 घंटे खुले रहते हैं. वहीं दूसरा काउंटर 16 घंटा के लिए खोले जाते हैं. स्टाफ की कमी के कारण यह परेशानी होती है.