लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) द्वारा आयोजित दो दिवसीय डोर टू डोर सर्वे कार्यक्रम का गुरुवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को जिला के सातों प्रखंड लखीसराय, बडहिया, सुरजगढा, हलसी, रामगढ, पिपरिया, चानन के 80 पचायतों में से 40 से अधिक पंचायतों में पैनल अधिवक्ता और पीएलभी ने घर-घर जाकर सर्वे किया़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के सचिव त्रिभुवन नाथ ने बताया कि नालसा के तहत डोर-टू-डोर सर्वे में हमारे पीएलभी व पैनल अधिवक्ता जा रहे है
और पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार कर रहे है. कार्यक्रम का मोनेटरिंग लखीसराय एवं चानन प्रखंड मे रिटेनर अधिवक्ता रजनीश कुमार, रामगढ के रिटेनर अधिवक्ता कुमारी बबीता, हलसी के विजय सिंह, सूर्यगढ़ा के रमेश कुमार त्रिपाठी, बड़हिया के शिवेश कुमार कर रहे हैं. साथ ही प्रखंड लिगल कलीनिक प्रभारी सूर्यगढ़ा के अरविन्द कुमार, सुधांशु, चानन के अशोक कुमार ठाकुर, हलसी के रंजीत कुमार के देख रेख व निर्देशन में कार्यक्रम चलाया गया़ सभी पीएलभी व पैनल अधिवक्ता चार नवंबर को अपना रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय मे जमा करेंगे, जिसे नालसा को भेजा जायेगा.