28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व. अधिकारियों ने लिया विभिन्न छठ घाटों का जायजा, दिया निर्देश

महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों की सफाई व सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. लखीसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार, एसपी अशोक कुमार सहित एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से शहर के घाटों की […]

महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों की सफाई व सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

लखीसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार, एसपी अशोक कुमार सहित एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से शहर के घाटों की साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थल निरीक्षण किया. इन अधिकारियों ने शहर के अष्टघट्टी तालाब के घाट से लेकर विद्यापीठ चौक तक के घाटों का निरीक्षण किया.
वहीं घाट की सफाई व सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. डीएम ने अधिक पानी वाले घाटों को चिह्नित कर वहां लाल कपड़ा टांगने और उस स्थल की बेरिकेटिंग करने का भी निर्देश दिया. किऊल नदी में गड्ढे अधिक होने के कारण इस बार प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम काफी चौकस है.
निरीक्षण के दौरान सूर्यनारायण घाट को समतल करने पर ध्यान आकृष्ट कराया गया. कीचड़युक्त घाटों पर सूखी मिट्टी डालने के साथ ही अधिक पानी वाले घाटों पर नाविक, गोताखोर को तैनात करने का भी निर्देश दिया गया. डीएम ने नगर परिषद के इओ संतोष कुमार रजक को विद्यापीठ चौक घाट के समीप वाच टावर बनाने के साथ ही सभी घाटों की साफ सफाई, समतलीकरण सहित दिये गये अन्य निर्देशों को शनिवार तक पूरा करने को कहा.
बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार, डीएम, एसपी व एसडीएम ने बड़हिया पहुंच कर बीडीओ क्रांति कुमार, सीओ रामदत्त पासवान, नगर पंचायत प्रशासक गिरीश चौहान, बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित अन्य लोगों के साथ बड़हिया के गंगा घाट का निरीक्षण किया. इस क्रम में बड़हिया बड़की पोखर
कॉलेज घाट का निरीक्षण कर वाच टावर के महत्व को बताते हुए वाच टावर का उपयोग लगातार करने का निर्देश दिया. वहीं बाद में इन अधिकारियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय का भी मुआयना किया. लगभग 19 करोड़ की लागत से बन कर तैयार नवोदय विद्यालय में अभी तक पठन पाठन का कार्य शुरू नहीं हो सका है. इस दौरान डीएम ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर के बीच एक व्यक्ति की निजी जमीन है. उनसे बात कर जमीन को राज्यपाल के नाम निबंधन करा जल्द ही विद्यालय के स्थायी भवन में पठन पाठन का कार्य शुरू किया जायेगा.
पीरीबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को माणिकपुर नदी कान्ही क्षेत्र का बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर व सीओ प्रेम कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने घाटों का ठीक ढंग से साफ सफाई करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को अधिक पानी से बचाव के लिए नदी में बेरिकेट लगवाने तथा संध्या अर्घ एवं सुबह के अर्घ के समय नाव के द्वारा घाटों की निगरानी करने का निर्देश दिया. मौके पर माणिकपुर ओपी प्रभारी सुबोध कुमार एवं अन्य बल मौजूद थे.
श्रमदान से की जा रही नदी घाट की सफाई
लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार चौक के पास अवस्थित किऊल नदी का चंपालाल घाट की सफाई कार्य श्रमदान के सहारे हो रहा है. उत्साही युवकों द्वारा श्रमदान के जरिये इस घाट की साफ सफाई की जा रही है. जेसीबी मशीन के साथ ही किऊल नदी तट पर पसरे कीचड़ को हटाने के लिए पोपलेन की मांग कर रहे हैं. खुले में शौच व नदी तट पर बसे घरों से बहते नाली का गंदा पानी भी सफाई कार्य में अवरोधक बन रहा है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 संतर मुहल्ल, वार्ड 12 रविदास टोला ,
मंडल टोला एवं वार्ड 14 के निवासी इस घाट पर अर्घ देने पहुंचते हैं. सैकड़ों लोगों के सहयोग से इस घाट में छठ पूजा समिति संतर मुहल्ला के द्वारा प्रतिवर्ष घाट सफाई, पंडाल निर्माण का कार्य कराया जाता है. इस वर्ष किऊल नदी के किनारे कीचड़ ने लाेगों परेशान कर रखा है. फिर भी उत्साही युवकों ने गुरुवार को श्रमदान से कीचड़ पर ईंट बिछा बालू देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है.ये कीचड़ हटाने के लिए पोपलेन की मांग जिला प्रशासन व नगर प्रशासन से कर रहे हैं. प्रफुल्ल मांझी, रवि पासवान, उमाशंकर , मुल्लू पासवान आदि यहां सफाई कार्य में लगे हैं. प्रति वर्ष पर्व नजदीक आते आते पूरा मुहल्ला इस अभियान में शामिल होता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें