लखीसराय : सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के मोरमा गांव से एक ट्रैक्टर का डाला चोरी कर भाग रहे चानन थाना के महुलिया निवासी रामप्यारे यादव के पुत्र रबींद्र यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मोरमा गांव निवासी रामबालक यादव के ट्रैक्टर का डाला चोरी कर गिरफ्तार युवक भाग रहा था. जिसे ग्रामीणों ने द्वारा झिंझरिया पुल के समीप घेर कर पकड़ा गया. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.