सिकंदरा-लखीसराय के बीच चलनेवाली स्टार बस में सवार 10-15 लड़कों ने ड्राइवर व कंडक्टर को भाड़ा मांगने पर बुरी तरह पीटा व शीशा तोड़ दिया. घटना को लेकर आक्रोशित बस चालकों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
Advertisement
भाड़ा मांगने पर पीटा दुखद . स्टार बस में सवार लड़कों का उपद्रव
सिकंदरा-लखीसराय के बीच चलनेवाली स्टार बस में सवार 10-15 लड़कों ने ड्राइवर व कंडक्टर को भाड़ा मांगने पर बुरी तरह पीटा व शीशा तोड़ दिया. घटना को लेकर आक्रोशित बस चालकों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. हलसी/लखीसराय : सिकंदरा-लखीसराय के बीच चलनेवाली स्टार बस कर्मियों को मंगलवार की दोपहर हलसी थाना […]
हलसी/लखीसराय : सिकंदरा-लखीसराय के बीच चलनेवाली स्टार बस कर्मियों को मंगलवार की दोपहर हलसी थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव के पास भाड़ा मांगने के सवाल पर 10 से 15 लड़कों द्वारा पीट कर घायल कर दिया गया. उत्पाती लड़कों द्वारा घायल बस चालक सह मालिक व कंडक्टर को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरा से लखीसराय आ रही स्टार बस पर हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव से 10:15 बजे सभी लड़के सवार हुए थे. गिद्धा गांव के पार बस से उतरने के दौरान जब कंडक्टर संटू सिंह द्वारा भाड़ा मांगा गया तो लड़के उससे भिड़ गये. इस पर बीच-बचाव करने पहुंचे वाहन मालिक सह चालक जितेंद्र कुमार व कंडक्टर के साथ सभी लड़के मारपीट करने लगे. इसके बाद भी लड़कों का उत्पात कम नहीं हुआ तो बस का शीशा तोड़ डाला.
इस घटना क्रम में कंडक्टर व चालक घायल हो गये जबकि बस का खलासी गायब बताया जा रहा है. बस यात्रियों व पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
कार्रवाई के आश्वासन के बाद टूटा जाम
घटना की खबर मिलने से आक्रोशित बस संचालकों द्वारा घटना में शामिल लड़कों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक हलसी-रामगढ़ चौक मार्ग को जाम कर दिया.
बाद में हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर एक नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नामजद आरोपी गिद्धा गांव निवासी संजय ठाकुर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement