लखीसराय : कलेक्ट्रेट पर सोमवार को किसान संघर्ष समिति टाल क्षेत्र बड़हिया द्वारा किसान रामस्वसरूप महतो के अध्यक्षता में धरना दिया गया. धरना के बाद उमेश महतो के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीएम सुनील कुमार से भेंट कर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें हरुहर नदी में शिकारमाही को लेकर डाले गये नियम विरुद्ध जाल को हटाने, टाल से जल निकासी की अविलंब व्यवस्था करने, नदी में मछलियों के शिकार के लिए जहर का प्रयोग पर रोक लगाने,
नाव के रास्ते में अवरोधक बने हाल को हटाने, झूठे मुकदमा हटाने आदि शामिल है. इन लोगों ने हरुहर नदी में मछली के शिकार को लेकर चल रहे तनाव व संघर्ष की जानकारी भी दिया. डीएम ने किसानों की समस्या पर उचित कदम उठाये जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि बड़हिया के अंचलाधिकारी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. उनके देखरेख में जांचोपरांत उचित निर्णय लिया जायेगा. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रमुख किसानों में पूर्व मुखिया सत्यनारायण महतो, किसान मोती महतो, मेघन महतो, शंकर महतो शामिल थे.