25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवस्था . हरुहर नदी से हटाया जा रहा गाद गाद हटाने में लगी ड्रेजर मशीन.

जल संसाधन विभाग की ओर से हरुहर नदी से ड्रेजर मशीन के द्वारा गाद हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. एक सप्ताह में हरुहर नदी से गाद को हटा कर टाल क्षेत्र से पानी की निकासी कर दी जायेगी. लखीसराय : बड़हिया टॉल क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका के बाद बनी जल जमाव […]

जल संसाधन विभाग की ओर से हरुहर नदी से ड्रेजर मशीन के द्वारा गाद हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. एक सप्ताह में हरुहर नदी से गाद को हटा कर टाल क्षेत्र से पानी की निकासी कर दी जायेगी.

लखीसराय : बड़हिया टॉल क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका के बाद बनी जल जमाव की स्थिति को देखते हुए सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर रविवार को विभाग के अभियंताओं ने जलजमाव से निजात दिलाने के लिए हरुहर व किऊल नदी के संगम पर जमे गाद को हटाने का काम शुरू किया़ मौके पर मौजूद जदयू नेता सुजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र की जनता की मांग पर मंत्री श्री सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अपने विभाग के अभियंताओं को इस दिशा में कार्य कराने का निर्देश दिया है़ इसके आलोक में अभियंताओं ने ड्रेजर मशीन के द्वारा हरुहर नदी से गाद हटाने का काम शुरू करवाया़
जिससे बड़हिया टाल क्षेत्र सहित अन्य जल जमाव वाले क्षेत्र को जलजमाव से निजात मिल सके. श्री कुमार ने बताया कि टाल क्षेत्र में जल जमाव दलहन व तिलहन की खेती को प्रभावित कर रहा है़ जब तक क्षेत्र से पानी की निकासी नहीं होगी तब तक किसान फसल के लिए अपनी जमीन को तैयार नहीं कर सकेंगे़ जल जमाव को लेकर किसान काफी चिंतित हैं, यदि समय रहते पानी की निकासी हो जाती है तो क्षेत्र के किसानों को फायदा पहुंचेगा़
मौके पर मौजूद अभियंता प्रमुख इंदुभूषण समेत अन्य.
सफाई में लगेंगे एक सप्ताह
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता भोला शरण ने बताया कि हरुहर नदी व किऊल नदी के संगम स्थल पर नदी में बाढ़ के दौरान गाद जमा हो जाने की वजह से टाल क्षेत्र से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है़ उक्त जगह पर ड्रेजर मशीन के द्वारा गाद की सफाई करायी जायेगी. जिससे हरुहर नदी का पानी किऊल नदी के रास्ते आगे निकल सके.
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम हरुहर व किऊल नदी के मुहाने पर गाद की सफाई की जायेगी़ उसके बाद जरूरत के अनुसार अन्य जगहों पर भी सफाई कार्य किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इस काम को पूरा कर लिया जायेगा़ मौके पर अभियंता प्रमुख(मुख्यालय) इंदुभूषण, अधीक्षण अभियंता मुख्यालय बाढ़ नियंत्रण अंचल शांति रंजन शर्मा, अधीक्षण अभियंता अंचल शैलेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें