लखीसराय: जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी अमरजीत पासवान ने जिलाधिकारी सुनील कुमार को आवेदन सौंप कर असामाजिक तत्वों को हटा कर अपने घर पर कब्जा दिलाये जाने की मांग की है. दो छोटे-छोटे लड़के व एक नन्हीं बच्ची के पिता पीड़ित श्री पासवान ने बताया कि उनके भतीजा सियाराम पासवान के साथ बाढ़ (पटना) के दो चार असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार तीन वर्षो से उनके घर पर कब्जा कर लिया गया है.
दैनिक मजदूरी कर जीवन-यापन कर रहे पीड़ित का साथ छोड़ कर पत्नी भी अपने नैहर जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर जा बैठी है. इन्होंने जमीन का पर्चा व रसीद अपने नाम से काटे जाने की बात बताते हुए कहा कि घर के बीच आंगन मे झोंपड़ी डाल कर असामाजिक तत्वों ने घर पर कब्जा जमा रखा है. इसमें स्व रामोतार पासवान, स्व जागो पासवान के परिजनों के अलावे बाढ़ के लोग भी शामिल हैं. डीएम ने जल्द ही न्याय दिलाने जाने का आश्वासन दिया है.