एक घायल पटना रेफर
Advertisement
लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
एक घायल पटना रेफर दोनों पक्षों ने कवैया थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी दोनों पक्ष से एक-एक आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल लखीसराय : बुधवार की शाम कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी स्थित महादलित टोला में एक लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें […]
दोनों पक्षों ने कवैया थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
दोनों पक्ष से एक-एक आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
लखीसराय : बुधवार की शाम कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी स्थित महादलित टोला में एक लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये. इसमें गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, लाल पहाड़ी महादलित टोले के सोनू मांझी की पुत्री अपनी सहेलियों के साथ शौच करने गयी थी. इसी दौरान टोले के ही मसूदन रजक का पुत्र सिकंदर रजक वहां बकरी चराने पहुंचा था.
यही सिकंदर व लड़कियों के बीच छेड़खानी को लेकर कहासुनी हुई. के बाद दोनों पक्ष के बीच पत्थरबाजी होने लगी. वहीं लड़कियों के साथ छेड़खानी की बात फैलते ही एक लड़की के पिता सोनू मांझी, उसके पुत्र व भाई सिकंदर के घर पहुंचे व उसके साथ मारपीट करने लगे. यह देख सिकंदर का भाई सूचित रजक भी मौके पर पहुंचा गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें सोनू मांझी व उसकी दो पुत्री घायल हो गयी, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से सिकंदर रजक व उसके भाई सूचित रजक घायल हो गया.
सूचित रजक की चिंताजनक स्थिति देखते हुए उसे इलाज के पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद गुरुवार को दोनों पक्ष की ओर से कवैया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया. सोनू मांझी की ओर से मसूदन रजक के पुत्र सिकंदर रजक, सूचित रजक, रंजीत रजक एवं लल्लू रजक को आरोपित बनाते हुए कांड संख्या 522/16 दर्ज कराया गया है. वहीं सिकंदर रजक के आवेदन पर सोनू मांझी, अनिल मांझी एवं सोनू मांझी का पुत्र प्रदीप मांझी के खिलाफ कांड संख्या 521/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इधर घटना को लेकर सोनू मांझी के परिजन अपनी बेटी व अन्य गांव की महिलाओं के साथ डीएम से मिलने पहुंचे. परिजनों ने डीएम से लड़की के साथ छेड़छाड़ की शिकायत की. इस पर डीएम सुनील कुमार ने तत्काल कल्याण पदाधिकारी को फोन कर एससी/एसटी थाना में मामला दर्ज करवाने की बात कही. वहीं उन्होंने मिलने आयी महिलाओं से घरकुंडा शौचालय उपयोग करने करने सलाह दी, ताकि इस तरह की घटना पर रोक लग सके.
बोले थानाध्यक्ष
मामले में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज कर दोनों पक्ष की ओर एक-एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सोनू कुमार व सिकंदर रजक जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement