13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टास्क फोर्स की बैठक में 24 अक्तूबर तक नप के योजनाओं में 50 हजार ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय

लखीसराय : बुधवार को नगर परिषद के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक की अध्यक्षता में ऋण उपलब्ध कराने को लेकर टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई. जिसमें जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जेके सेठी ने संबंधित सभी बैंक प्रबंधकों को 24 अक्तूबर तक ऋण मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया. राज्य सरकार के निर्देशानुसार […]

लखीसराय : बुधवार को नगर परिषद के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक की अध्यक्षता में ऋण उपलब्ध कराने को लेकर टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई. जिसमें जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जेके सेठी ने संबंधित सभी बैंक प्रबंधकों को 24 अक्तूबर तक ऋण मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया. राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहरी फुटपाथी दुकानदारों को भी ऋण मुहैया कराया जाना है. स्वयं सहायता समूह के विभिन्न बैंकों में क्रेडिट लिंकेज के लिये 14, मुद्रा योजना को लेकर 49 फुटपाथी दुकानदारों का ऋण के लिए आवेदन बैंकों को भेजा जा चुका है. नगर परिषद प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा ने बैठक में योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की. फुटपाथी दुकानदारों का ऋण के लिए यूनियन बैंक में 7,

ओरिऐंटल में 2, एसबीआई कृषि शाखा में 7, केनरा बैंक में 6, पीएनबी में 5 तथा बैंक ऑफ बड़ौदा में 22 आवेदन लंबित है. इसी तरह स्वावलंबी समिति के यूनियन बैंक , पीएनबी एवं एसबीआई कृषि शाखा में 2-2 , बैंक ऑफ इंडिया एवं केनरा बैंक में 4-4, बैंक ऑफ बड़ौदा में 11 आवेदन लंबित पड़ा है. बैठक में उपस्थित शाखा प्रबंधकों में ऑरियेंटल बैंक के अमिताभ कुमार, यूनियन के पवन झा, बैंक ऑफ इंडिया के शशिभूषण प्रसाद, एसबीआई कृषि शाखा के उमेश कुमार, पीएनबी के आर पी साह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संजय सिन्हा, बैंक ऑफ बड़ौदा के रविशंकर सिंह, फुटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भारत माता स्वावलंबी समिति के अध्यक्ष शीला देवी, कोषाध्यक्ष पिंकू देवी, सामाजिक संगठन कर्ता संगीता सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें