28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई के लिए अब हर खेत तक पहुंचेगी बिजली : डीएम

लखीसराय : अब किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की कमी नहीं होने दी जायेगी. हर खेत तक बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. उक्त बातें बुधवार को डीएम सुनील कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि लखीसराय जिले का दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए चयनित किया […]

लखीसराय : अब किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की कमी नहीं होने दी जायेगी. हर खेत तक बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. उक्त बातें बुधवार को डीएम सुनील कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि लखीसराय जिले का दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए चयनित किया गया है. डीएम ने कहा कि किसानों को हर संभव सहायता पहुंचायी जायेगी. डीएम ने कहा कि किसानों को भी इसके लिए आगे आना होगा.

किसानों को अपने फसल का बीमा कराना चाहिए. जिससे वे फसल के नुकसान होने पर उसकी भरपाई बीमा कंपनी में क्लेम कर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस जगह बिजली नहीं पहुंची है वहां के लोग आवेदन दें वहां बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर आदि की व्यवस्था की जायेगी. डीएम कार्यालय में मौजूद रामपुर पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार के सवाल पर डीएम ने कहा कि क्षेत्र के वैसे जगहों का पता बतायें . वहां बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू , रामपुर पंचायत के सरपंच अविनाश कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि सौरभ सुमन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें